
खरगोन उपद्रव: गृह मंत्री की चेतावनी के बाद चले बुलडोजर, दिन भर शांति रहने के बाद रात करीब 11 बजे रहीमपुरा में पथराव की घटना मध्य प्रदेश के खरगोन और बडवानी में रामनवमी के जुलूस पर पथराव को लेकर सरकार सख्त है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि जिस जिस घर से पत्थर आए हैं, उन्हें पत्थर का ढेर बनाया जाएगा। इसके कुछ ही घंटों बाद आरोपियों के घर बुलडोजर चले। April 12, 2022 at 12:38PM
Today Breaking News
0
Comments

Post a Comment